राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक बिहारी विश्नोई ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, मूंग की MSP पर होने वाली सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग - बीकानेर लेटेस्ट न्यूज़

बीकानेर के नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए खरीफ सीजन की फसलों मूंगफली और मूंग की एमएसपी पर होने वाली सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग की.

Bikaner news, bikaner hindi news
भाजपा विधायक बिहारी विश्नोई ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Oct 13, 2020, 8:35 AM IST

बीकानेर.नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर खरीफ सीजन की फसलों मूंगफली और मूंग की एमएसपी पर होने वाली सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग की.

विधायक बिश्नोई ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीफ सीजन की फसलों मूंगफली और मूंग इत्यादि की वर्तमान में क्रय सीमा मात्र 25 क्विंटल प्रति किसान निर्धारित है, जो बेहद कम है. बीकानेर जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर मूंगफली फसल का रकबा है और छोटे-छोटे काष्तकार के पास लगभग 150 क्विंटल मुंगफली फसल का उत्पादन है और सरकार एक किसान से मात्र 25 क्विंटल मूंगफली की सरकारी खरीद कर रही है जो बहुत कम है.

यह भी पढ़ेंःशर्मनाक ! पिता ने नाबालिग बेटी को बेचा, आरोपी दो महीने तक करता रहा दुष्कर्म फिर 4 लाख में कर दिया सौदा

विधायक बिश्नोई ने कहा कि आप द्वारा हमारी और किसान प्रतिनिधियों की मांग पर रबी सीजन की फसलों चना और सरसों इत्यादि की एमएसपी पर सरकारी क्रय सीमा प्रति किसान 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल की गई थी, उसी तर्ज पर मूंग और मूंगफली की क्रय सीमा को भी कम से कम 50 क्विंटल प्रति किसान तक बढ़ाई जाए, जिससे कि किसानों को अपनी फसलो का उचित मूल्य प्राप्त हो सके.

विधायक बिश्नोई ने कहा कि साथ ही मुंगफली फसल की सरकारी खरीद प्रक्रिया 18 नवम्बर को शुरू होगी जो बहुत दूर है क्योंकि किसान अपनी मूंगफली की फसल अक्टूबर माह में निकाल लेता है. इसलिए मूंगफली खरीद प्रक्रिया एक नवम्बर को शुरू की जाये जो किसान हित में उचित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details