राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में जमकर बरसे बदरा, सुहाना हुआ मौसम

पूरे प्रदेश में अतिवृष्टि और कई जगह बाढ़ के हालातों के बीच शुक्रवार को बीकानेर में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिन में शहर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

बीकानेर न्यूज, बीकानेर बारिश न्यूज, Bikaner News, Bikaner Rains News

By

Published : Aug 16, 2019, 7:21 PM IST

बीकानेर.लगातार उमस और गर्मी से परेशान हो रहे शहर के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन काफी खुशनुमा रहा. सावन में भी करीब दो-तीन बार बारिश होने के चलते गर्मी की तपिश कम हुई, लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार तेज गर्मी के बाद शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया.

बीकानेर में जमकर बरसे बदरा

बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही बीकानेर में मौसम सुहावना रहा और आसमान में काली घटाएं छाई हुई नजर आई. दोपहर बाद शहर के कई अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया. पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है और कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते शहर का मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं सड़कों पर भी पानी की चादर चलने लग गई है.

पढ़ें- कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

जानकारी के अनुसार शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. बुवाई की समय कम हुई बारिश की भरपाई होने से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया था लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिन में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details