बीकानेर.लगातार उमस और गर्मी से परेशान हो रहे शहर के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन काफी खुशनुमा रहा. सावन में भी करीब दो-तीन बार बारिश होने के चलते गर्मी की तपिश कम हुई, लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातार तेज गर्मी के बाद शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया.
बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही बीकानेर में मौसम सुहावना रहा और आसमान में काली घटाएं छाई हुई नजर आई. दोपहर बाद शहर के कई अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया. पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है और कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश के चलते शहर का मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं सड़कों पर भी पानी की चादर चलने लग गई है.