बीकानेर. जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने रविवार को शहर के नालों की मरम्मत और साफ-सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. कलेक्टर ने शहर में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु गठित विभागीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया.
कलेक्टर मेहता ने कहा कि नालों की सफाई कार्य लिए अगर संसाधन और मैन पावर बढ़ाना हो तो बढ़ाया जाए. साथ ही जहां सफाई हो रही है, अथवा नालों की खुदाई का कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा के सभी बंदोबस्त रखे जाएं. कार्य के दौरान सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा के बंदोबस्त होने चाहिए. नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारी की इसमें किसी भी स्तर पर खामी नहीं रखे.
इसी के साथ कलेक्टर मेहता ने नगर विकास न्यास और नगर निगम की ओर से सर्किट हाउस के पास चल रहे कार्यों को देखा. यहां नाले की सफाई का कार्य पोकलेन मशीन और बुलडोजर से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है. इस कार्य पर 6 बुलडोजर मशीन, 2 पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर आदि के माध्यम से बडे़ स्तर पर कार्य किया जा रहा है.