राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर कलेक्टर पहुंचे शहर के नालों की मरम्मत और सफाई कार्यों का जायजा लेने - Cleaning Inspector Collector Namit Mehta Bikaner

बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता रविवार को शहर के नालों का मरम्मत कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Cleaning Inspector Collector Namit Mehta Bikaner
निरीक्षण करने पहुंचे बीकानेर कलेक्टर

By

Published : Aug 16, 2020, 8:50 PM IST

बीकानेर. जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने रविवार को शहर के नालों की मरम्मत और साफ-सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. कलेक्टर ने शहर में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु गठित विभागीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करने पहुंचे बीकानेर कलेक्टर

कलेक्टर मेहता ने कहा कि नालों की सफाई कार्य लिए अगर संसाधन और मैन पावर बढ़ाना हो तो बढ़ाया जाए. साथ ही जहां सफाई हो रही है, अथवा नालों की खुदाई का कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा के सभी बंदोबस्त रखे जाएं. कार्य के दौरान सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा के बंदोबस्त होने चाहिए. नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारी की इसमें किसी भी स्तर पर खामी नहीं रखे.

इसी के साथ कलेक्टर मेहता ने नगर विकास न्यास और नगर निगम की ओर से सर्किट हाउस के पास चल रहे कार्यों को देखा. यहां नाले की सफाई का कार्य पोकलेन मशीन और बुलडोजर से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है. इस कार्य पर 6 बुलडोजर मशीन, 2 पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर आदि के माध्यम से बडे़ स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, रविवार को सामने आए 32 नए मरीज

कलेक्टर ने अभियंताओं से कहा कि सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखा जाए, ताकि संभावित वर्षा के दौरान किसी तरह की जानमाल की हानि न हो और बरसात का पानी सड़कों पर ज्यादा समय तक इकट्ठा ना रह सके. इसके लिए सभी प्रयास होने चाहिए. अगर यहां पोकलेन मशीन की और जरूरत हो तो बताया जाए, ताकि मशीनें बढ़ाकर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाया जा सके.

जिला कलेक्टर ने प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल (पीबीएम अस्पताल) के पास नाला सफाई के कार्य को भी देखा और यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने चेंबर बने हुए हैं, भविष्य को ध्यान में रखते हुए और चेंबर का निर्माण करवाया जाए ताकि जब भी निगम व न्यास द्वारा नालों की सफाई की जाती है, तो आसानी से इनकी सफाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details