बीकानेर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 62 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 32 सेंपल नेगेटिव आए, तो वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 30 सेंपल नेगेटिव आए है. वहीं इस रिपोर्ट के बाद चिकित्सा प्रशासन ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
जानकारी के मुताबिक रविवार को नोखा के देसलसर के निवासी युवक के देशनोक और देसलसर में संपर्क आने वाले 62 लोगों के सेंपल लिए गए थे, जिसमें इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि इन सभी को एतिहात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को सामने आए पॉजिटिव युवक जो कि नोखा के देसलसर का रहने वाला है. इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से भीलवाड़ा होते हुए बीकानेर की है. ऐसे में पिछले एक महीने में इस युवक के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे.
यह भी पढ़ें-मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत
वहीं दूसरी पॉजिटिव महिला पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थी. ऐसे में उसके संपर्क के लोगों की जांच पहले ही हो चुकी थी. गौरतलब है कि अब तक बीकानेर में कुल 37 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है. हांलाकी शेष 36 पॉजिटिव में से 31 की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर क्वॉरेंटाइन किया गया है.