राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल सलाहकार मंडल का गठन...बीकानेर के Ak Gehlot बने सदस्य - राज्यपाल सलाहकार मंडल

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के विकास से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा के लिए राज्यपाल सलाहकार मंडल का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष खुद राज्यपाल होंगे. इस मंडल में राज्यपाल ने बीकानेर के राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व संस्थापक कुलपति प्रोफेसर एके गहलोत को भी सदस्य नियुक्त किया है.

राजस्थान न्यूज, bikaner news
एके गहलोत बने राज्यपाल सलाहकार मंडल के सदस्य

By

Published : Jul 30, 2020, 12:51 PM IST

बीकानेर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के समग्र विकास के संबंधित प्रकरणों में समय-समय पर परामर्श हेतु राज्यपाल सलाहकार मंडल का गठन किया है. इस सलाहकार मंडल में राज्यपाल अध्यक्ष होंगे तो वहीं राज्यपाल के सचिव सदस्य के रूप में काम करेंगे.

एके गहलोत बने राज्यपाल सलाहकार मंडल के सदस्य

इसके अलावा सात और सदस्यों को राज्यपाल सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है, जिसमें बीकानेर के राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व संस्थापक कुलपति प्रोफेसर एके गहलोत को भी सदस्य नियुक्त किया गया है.

बता दें कि राज्यपाल सलाहकार मंडल की साल में दो बार बैठक होगी और राज्यपाल सलाहकार मंडल का काम प्रदेश में उच्च शिक्षा, विधि, प्रशासन अर्थशास्त्र, उद्योग, सामाजिक उद्यम, पर्यटन कला संस्कृति, कानून व्यवस्था, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, सैनिक कल्याण के क्षेत्रों सहित अन्य विषयों पर राज्यपाल को सलाह देना होगा.

पढ़ें-बीकानेर में मिले 46 नए कोरोना मरीज, 180 हुए रिकवर

गौरतलब है कि प्रोफेसर एके गहलोत राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति के साथ ही 7 साल तक लगातार कुलपति रहे हैं और देश के ख्यातनाम पशु वैज्ञानिक है और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कई समितियों में बतौर सदस्य भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details