बीकानेर.जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी को शनिवार को कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाया गया. लेकिन, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद कोर्ट परिसर और पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि पुलिसस, दुष्कर्म के आरोपी याकर खां पुत्र जाकर खां को एससी/एसटी कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. जहां, से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना आग की तरह पुलिस प्रशासन और मीडिया में फैल गई. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों और पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचाई गई. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने चारों तरफ से कोर्ट परिसर को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया.