राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Accident in Bikaner: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार-ट्रक की भिड़ंत, दंपती समेत चार की मौत - बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार ट्रक की भिड़ंत

आज सुबह बीकानेर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा (Accident On Bikaner State Highway) हो गया. एक कार और ट्रक की भिड़ंत में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Accident in Bikaner
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार ट्रक की भिड़ंत

By

Published : Jun 9, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:46 PM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर गुरुवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में (Accident On Bikaner State Highway) दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना में घायलों को तत्काल ही अस्पताल रेफर किया गया. आमने सामने की भिड़ंत बहुत जोरदार (car and truck head on collision kills 4) थी. इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरदारशहर से बीकानेर की तरफ एक कार आ रही (car from Sardarshahar met Accident) थी. तभी दूसरी दिशा से आ रही एक ट्रक सामने आ गया. रफ्तार के कारण कंट्रोल नहीं किया जा सका और जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद कार सवार फंस गए. घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां से उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है.

पढ़ें-Accident in Bikaner: बीकानेर में कार और पिकअप की भिड़ंत, दंपती समेत मासूम की मौत

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा गया है. तीनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. तीनों की पहचान सरदारशहर निवासी के रूप में हुई है (Accident in Bikaner) और आगे जानकारी जुटाई जा रही है. इस टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया है.

पति-पत्नी की एक साथ उठी अर्थी
हादसे में गिड़गिचिया निवासी जगदीश नायक व उसकी पत्नी संतोषदेवी की अर्थी गुरुवार को एक साथ उठी तो हर किसी की आंख नम हो गई. बेटे ने अपने माता-पिता को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी. यही हाल शिमला निवासी मोहम्मद आरीफ व रामसीसर निवासी रामदयाल के घर का था. मृतक सभी के परिजन मजदूरी कर परिवार पालते हैं. गिड़गिचिया निवासी जगदीश नायक की गर्भवत्ती पुत्रवधु पूजा की चार दिन पहले तबीयत बिगड़ गई. तुरंत कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बुधवार को शाम चिकित्सकों ने पूजा को बीकानेर रेफर कर दिया. जगदीश ने इधर उधर से कर्ज लेकर परिजनों को साथ लेकर बहू को इलाज के लिए बीकानेर ले जा रहा था कि श्री डूंगरगढ के पास हुए हादसे में जगदीश व उसकी पत्नी संतोश, रामसीर निवासी रिश्तेदार रामदयाल व शिमला निवासी चालक मो. आरीफ की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे तो शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

Last Updated : Jun 9, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details