बीकानेर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को आई 3 अलग-अलग रिपोर्ट में 88 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 153 पॉजिटिव सामने आए थे. शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र नोखा से भी कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अधिकांश शहरी क्षेत्र में कोरोना मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें:चितौड़गढ़ के बैंकों में कोरोना की दस्तक, 22 नए मामले आए सामने
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए 88 कोरोना मरीजों में से ग्रामीण क्षेत्र नोखा भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब तक 1 लाख 3 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें अब तक कुल 3 हजार 786 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीकानेर में अब तक कुल 2 हजार 875 पॉजिटिव रिकवर हो चुके हैं. वहीं, कुल 70 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब कोरोना के 841 केस एक्टिव हैं.
वहीं, जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड अस्पताल में सुधार और संक्रमण को कंट्रोल करने को लेकर जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों, जिन्हें दूसरी बीमारियां भी हैं, उन्हें दवाइयां देने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.