राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना से गई 3 की जान, 24 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने - covid 19 cases in rajasthan

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, बीकानेर में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को बीकानेर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. वहीं 24 पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. वर्तमान में शहर में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 626 है.

राजस्थान न्यूज, bikaner news
बीकानेर में कोरोना से 3 की मौत

By

Published : Aug 4, 2020, 7:21 PM IST

बीकानेर. शहर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार हर दिन दहाई के आंकड़े से ऊपर पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना के 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में मंगलवार को सामने आए 24 पॉजिटिव केस में एक पॉजिटिव बीएसएफ कैम्पस से भी रिपोर्ट हुआ है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2,226 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं.

पढ़ें-भूमिपूजन को लेकर 'महावीर' ने जताई खुशी, रेतीले धोरों में बनाई श्रीराम की आकृति

वहीं, बीकानेर में मंगलवार तक कुल 51 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. अब तक कुल 1,549 लोग रिकवर हो चुके हैं. ऐसे में अब 626 पॉजिटिव एक्टिव केस के रूप में है. बीकानेर में मंगलवार को जिन 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. उनमें एक बीकानेर के प्रमुख व्यवसायी भी हैं. जिनका शहर में प्रसिद्ध सिनेमाघर भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details