राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना के 261 नए पॉजिटिव आए सामने - राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, बीकानेर में बुधवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए और शहर में एक साथ कोरोना के 261 संक्रमित सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 144 लोगों की मौत हो चुकी है.

rajasthan news, bikaner news
बीकानेर में रिपोर्ट हुए कोरोना के 261 नए मरीज

By

Published : Oct 7, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 8:06 PM IST

बीकानेर.शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. बुधवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ और एक दिन में अब तक के कोरोना काल के सर्वाधिक 261 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर में कोरोना से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 2,300 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 11,116 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में 1 लाख 82 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.

पढ़ें-बीकानेर: 155 नए कोरोना संक्रमित मिले, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी पॉजिटिव

मंगलवार को भी सामने आए थे कोरोना मरीज

जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना के 155 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस महीने 6 दिन में अब तक 934 केस सामने आ चुके हैं. मंगलवार को बीकानेर में एक अधिवक्ता के साथ ही नोखा निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई.

Last Updated : Oct 7, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details