राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'दीदी' के पर्स पर हाथ साफ करना पड़ा भारी, पहले चप्पलों से हुई धुनाई, फिर बरसे डंडे...वायरल हुआ वीडियो - goons beaten up

रक्षाबंधन की खरीदारी करने गई महिला के बटुए पर हाथ साफ करने का खामियाजा दो लड़कों को चप्पलों और डंडों से मार खाकर चुकाना पड़ा. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां महिला की मार खाने के बाद बदमाशों पर आम लोग डंडे बरसा रहे हैं.

Woman hit snatchers
और चप्पलों से हुई धुनाई

By

Published : Aug 18, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 2:27 PM IST

भीलवाड़ा: रक्षाबन्‍धन की खरीदारी करने बाजार आई एक महिला का पर्स छीन कर भागते बाइक सवारों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला चप्पलों से दोनों आरोपियों को पकड़कर पीट रही है. रही सही कसर वहां मौजूद तमाशबीन पूरी कर रहे हैं. बाद में चांटे, चप्पल और डंडे बरसाने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

चप्पल से मार खाते बदमाश

यह वीडियो मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है जो कि Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है. भीमगंज थाना पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला? : भीलवाड़ा शहर के व्‍यस्ततम बाजार सूचना केन्‍द्र के पास दो बाइक सवार युवक खरीदारी करती एक महिला का पर्स छीनकर भागने लगे. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने बाइक सवार दोनों लुटेरों को पकड़ लिया. इन युवकों को पहले महिला ने जमकर पीटा, फिर वहां मौजूद लोगों ने अपना हाथ साफ किया. भीड़ में ही खड़े किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सूचना देने पर भीमगंज थाना पुलिस ने पहुंच कर दोनों बाइक सवार लुटेरों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने बताया:भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन की खरीदारी कर रही महिला का पर्स छीनकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और फिर जमकर धुनाई कर डाली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, गुस्साए लोगों को शांत करवाया और दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई.

बेचारे मासूम, रच दी कहानी: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपनी जान बचाने की कोशिश की. कहानी गढ़ी कि ये सब कुछ गलतफहमी का नतीजा है. दरअसल, जवाहरनगर निवासी शाहरुख और उसका मित्र प्रकाश, सूचना केंद्र के पास अपनी बाइक से जा रहे थे. बाजार में भीड़-भाड़ काफी थी. भीड़ होने के कारण महिला की चुन्नी उनकी बाइक में फंस गई और फिर उसके बाद न उस महिला ने और न तमाशबीनों ने उनकी एक सुनी.

वैसे इस पूरे मामले में न तो महिला ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया न ही किसी अन्य व्यक्ति ने. पुलिस ने दोनों युवकों को शांति भंग के आरोप में ही पकड़ा है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details