भीलवाड़ा. जिले के पांसल ग्राम पंचायत में पटवारी की गलती से आवासीय जमीन को बिला नाम जमीन करने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने नगर विकास न्यास पर भी अनापत्ति प्रमाण देने के बाद भी मुकदमें का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन देकर उक्त मामले में न्याय दिलवाने की मांग की.
पांसल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि सन 1983 में ग्राम पंचायत को आरजी संख्या 2888, 2889 और 2894 आवंटित की गई थी उस पर चालान भी कटा और हमने रुपए तहसील में जमा करवा दिए. उसके बाद नियम अनुसार प्लॉट काटकर ग्रामीणों को प्रदान किए गए थे, लेकिन पटवारी की गलती से ये जमीन बिला नाम हो गई.