भीलवाड़ा.जिले में आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान वर्ष 2021 में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए.
भीलवाड़ा जिले में आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुड़बक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा जिले के भीलवाड़ा परिवहन अधिकारी विरेंद्र सिंह राठौड़ और शाहपुरा परिवहन अधिकारी को वर्ष 2021 में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-Exclusive : कई बार बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ने पर मुझे धमकियां दी जाती हैं : संगीता बेनीवाल
इस दौरान परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में वाहन पंजीकरण को लेकर और वर्ष 2021 में उठाए जाने वाले कदम और सुधार के बारे में अवगत करवाया.
बैठक एजेंडा...
- बैठक में उच्च न्यायालय द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने पर विभाग वार चर्चा की गई.
- राज्य सड़क सुरक्षा परिषद राजस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में दिए गए निर्देशों की पालना आगामी दिनों जाएगी.
- भीलवाड़ा जिले में वर्ष 2020 में गठित सड़क दुर्घटनाओं, जिसमें से बिजोलिया, बीगोद और जहाजपुर में सड़क दुर्घटना के बाद विभाग द्वारा जो कार्रवाई की गई है. उस पर चर्चा की गई है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
- जिले में पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रॉली के पंजीकरण और रिपलेक्टर लगाने की योजना बनाई जा रही है.
- जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को जागरूक किया जाएगा, जिसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस पर चर्चा की गई.