राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा शहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी...जांच में जुटी पुलिस - भीलवाड़ा पुलिस

भीलवाड़ा शहर में सुभाष नगर स्थित छोटी पुलिया के पास एक अधेड़ का शव मिला है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची सुभाष नगर थाना पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा. वहीं, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Bhilwara police, dead body, Bhilwara news
भीलवाड़ा शहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Jun 25, 2020, 2:32 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में सुभाष नगर स्थित छोटी पुलिया के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा शहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

सुभाष नगर थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने कहा कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर स्थित छोटी पुलिया पर एक अज्ञात शव पड़ा है. जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया. जब अधेड़ के शव की तलाशी ली गई तो ऐसा कुछ सामान नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके.

यह भी पढ़ें-गिरिजा व्यास ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

वहीं, पुलिस ने क्षेत्र वासियों की मदद से अधेड़ के शव को महात्मा गांधी स्थित मोर्चरी में रखवाया है, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा कि अधेड़ की मौत किन कारणों के चलते हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अधेड़ की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details