भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को लगभग 309 दिन के बाद सभी सरकारी स्कूल और गैर सरकारी कोचिंग क्लास के साथ महाविद्यालय खुल गए. जहां कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अनुसार विद्यार्थियों ने अपना शिक्षण शुरू किया. स्कूलों में सैनिटाइजेशन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. वहीं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ओम प्रभा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने गर्ल्स स्कूल की छात्राओं से बात भी की और कोरोना के प्रति छात्राओं को जानकारी दी. वहीं प्रभा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए समय-समय पर विद्यालयों में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा.
मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम ओम प्रभा का कहना है कि कोरोना काल के बाद आज खुशी की बात है कि इतने दिनों के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है, यू कहे तो स्कूलों की रौनक एक बार फिर लौट आई है. स्कूलों में दिशा निर्देशानुसार ही कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई है. वहीं स्कूल में छात्राओं को कोरोना के प्रति जानकारी भी दी जा रही है. जिससे वह अपने घर और मोहल्ले में जाकर आमजन को कोरोना जागरूक करेगी. वहीं इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए छात्र-छात्राओं के टिफिन भी चेक किए जाएंगे.