राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: लादूलाल पितलिया के आवास पर पुलिसकर्मी तैनात - लादूलाल पितलिया के आवास पर पुलिस तैनात

सहाड़ा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन भरकर वापस लेने वाले लादूलाल पितलिया के रायपुर उपखंड के नाथडिया गांव स्थित आवास पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से लादूलाल पितलिया के आवास पर एक सशस्त्र हेड कांस्टेबल व 4 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

ladulal pitlia,  ladulal pitlia news
लादूलाल पितलिया के आवास पर पुलिस तैनात

By

Published : Apr 5, 2021, 5:58 PM IST

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन भरने और फिर कथित राजनीतिक दबाव में उसे वापस लेने वाले भाजपा के लादूलाल पितलिया लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रशासन ने लादूलाल पितलिया के आवास पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पितलिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा की मांग की थी.

पढे़ं: लादूलाल पितलिया ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया तो चिकित्सा विभाग ने 15 दिन क्वॉरेंटाइन रहने का नोटिस थमा दिया

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पितलिया के आवास पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. पितलिया के रायपुर उपखंड के नाथडिया गांव स्थित आवास पर पुलिस तैनात की गई है. एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से लादूलाल पितलिया के आवास पर एक सशस्त्र हेड कांस्टेबल व 4 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

गौरतलब है कि पितलिया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की एक चिठ्ठी 2 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें पिपलिया ने उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में भरे नामांकन पत्र को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाने के लिए कर्नाटक में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने तथा परिजनों को प्रताड़ित करने के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा का आग्रह किया था. इसी को देखते हुए 5 अप्रैल को उनके आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details