भीलवाड़ा. शहर की उपनगर पुर थाना पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. देह व्यापार में शामिल 2 युवतियों और 1 दलाल के साथ 2 ग्राहकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर कार्रवाई को अंजाम दिया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर स्थित एक होटल से सेक्स रैकेट में लिप्त दो युवतियों और एक दलाल सहित दो युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. दोनों युवतियों को मुंबई और पश्चिम बंगाल से भीलवाड़ा बुलाया गया था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया है. सीओ सदर रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक होटल में देह व्यापार चल रहा है. जब होटल में दबिश दी गई तो दो युवतियों के साथ तीन युवक वहां पर संदिग्ध हालत में मिले. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई.