राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस दिवस पर पुलिसकर्मियों का सम्मान, मास्क और सैनिटाइजर किए भेंट - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में पुलिस दिवस के मौके पर गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पुलिस के अधिकारियों और जवानों का महामंडलेश्वर हंसाराम ने माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए मांस्क और सैनिटाइज भी दिए गए.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
जवानों का संत जनों ने किया स्वागत

By

Published : Apr 16, 2020, 8:46 PM IST

भीलवाड़ा.जिलेमें गुरुवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारियों और जवानों का सम्मान कर सैनिटाइजर और मास्क भेंट किये गये. साथ ही सभी को रूद्राक्ष माला और शॉल से भी सम्मान किया गया.

इस दौरान महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि वैश्विक महामारी जिससे पूरे विश्व में भीलवाड़ा को हॉटस्पॉट कहा जाने लगा था, ऐसे में पुलिस ने जो तत्परता और कठोरता दिखाई उसके चलते स्थिति में सुधार आया है.

स्वामी हंसराम ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिस के नौजवान अपनी कर्तव्य परायणता में प्राणप्रण से लगे हुए हैं. सेवा आश्रम, सेवा भारती और संघ का सेवा विभाग हमेशा सेवा के लिए तत्पर है.

ये पढ़ें:अलवरः किशनगढ़बास क्षेत्र में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों ने की नाकाबंदी

हरिशेवा धर्मशाला ट्रस्ट, सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोराना महामारी में पुलिस प्रशासन की आवश्यकता को समझते हुए 2525 सैनिटाइजर और मास्क सिटी कंट्रोल रूम में सीओ सिटी रणधीर सिंह नरूका, महिला थाना, होमगार्ड कार्यालय, वृत कार्यालय शहर, सदर पुलिस लाइन, आरएसी कंपनी महाराणा प्रताप, आरएसी कंपनी 12 वीं बटालियन, आरएसी बी कंपनी, महाराणा प्रताप, आरएसी एफ कंपनी महाराणा प्रताप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात पुलिस हेतु दिए गए.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक चांदमल सोमानी और विभाग कार्यवाह बनवारी लाल सोनी और प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू भी उपस्थित रहे.

पढ़ें:दूसरे प्रदेशों के जो लोग क्वॉरेटाइन में 14 दिन गुजार चुके हैं, सरकार उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करे : बेनीवाल

इस अवसर पर होमगार्ड के कमांडेंट राजेंद्र कुमार, आरएसी कंपनी के हेड प्रभु सिंह, न्यू पुलिस लाइन के धूल सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तुलसीराम, वृत कार्यालय के राजेंद्र उपस्थित थे. इससे पहले अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जो भी जवान पूरे शहर में ड्यूटी पर तैनात थे. उन्हें संघ के कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजर और मास्क भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details