राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नकली उत्पाद बेचने वाले चार बदमाश चढ़ें पुलिस के हत्थे - Etv Bharat

भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने बीयरिंग कम्पनी के तरफ से दिए गए नकली उत्पाद बेचने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, नेशनल बॉल बेयरिंग कंपनी के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर छापेमारी की है.

Rajasthan, bhilwara, छापेमारी, बीयरिंग कंपनी

By

Published : Aug 7, 2019, 6:52 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीयरिंग कम्पनी के तरफ से दिए गए नकली उत्पाद बेचने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. इसेक अलावा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिनमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

मामले में सिटी कोतवाली के थानाधिकारी चेनाराम ने कहा कि गुड़गांव स्थित नेशनल इंजीनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ट्रेडमार्क नेशनल बॉल बेयरिंग कंपनी के मालिक मोहम्मद फैजल हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी के नकली बीयरिंग भीलवाड़ा में बेचे जा रहे हैं.

नकली उत्पाद बेचने की रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने 4 व्यापारियों को किया गिरफ्तार

पढ़ें. अजमेर :जिला मुख्यालय पहुंचे सेमरा गांव के ग्रामीण...नई ग्राम पंचायत के गठन का किया विरोध

मामले को गंभाीरता से लेते हुए मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित व्यापारियों के यहां छापे मारे गए. इसमें चार दुकानों और मशीनरी मार्केट में अमन बीयरिंग हाउस से 652, यश एजेंसी से 48, मशीनरी मार्केट में पटेल ऑटो मोबाइल से 294 लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड पर पटेल बीयरिंग हाउस से 151 बियरिंग जप्त किए गए. इसके साथ ही चार दुकान संचालकों कौशिक पटेल, द्वारका प्रसाद, मोहम्मद अफजल और कमल खंडेलवाल को गिरफ्तार किया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जिससे आगे और भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details