राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ रहे बरगद का पेड़ हटाने गई टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, बैरंग लौटी - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग पर रायला कस्बे के पास दाता पायरा आश्रम के बाहर बरगद के पेड़ को हटाने के लिए जाब्ते के साथ पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा. बता दें कि बरगद का पेड़ लोगों के लिए आस्था का केंन्द्र है, जिसके कारण वो इसको हटाने का विरोध कर रहे हैं.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news

By

Published : Nov 21, 2019, 8:04 PM IST

भीलवाड़ा. गुरुवार को भीलवाड़ा-अजमेर राष्‍ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित खड़ेश्‍वर महाराज मन्दिर के बाहर लगे बरगद के पेड को हटाने पहुंचे एनएचएआई अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. एनएच 79 को 6 लेन के हो रहे कार्य के कारण यह बरगद का पेड अब हाईवे के बीच में आ रहा है. जिसके कारण एनएचएआई अधिकारियों ने इस हटाने के प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन, आस्‍था का केन्‍द्र होने से हिन्‍दु संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं विरोध को देखते हुए माण्‍डल और रायला थाना पुलिस का मौके पर भारी जाप्‍ता मौजूद है.

बरगद का पेड़ गिराने गया प्रशासनिक जत्था लौटा बैरंग

ग्रामीण उदय लाल भडाणा ने कहा कि खड़ेश्‍वर महाराज मन्दिर के बाहर लगे बरगद के नीचे खड़ेश्‍वर महाराज ने 12 वर्ष तक खड़े रहकर तपस्‍या की थी, जिसके कारण यह हमारी आस्‍था का केन्‍द्र है. इसको हटाने के लिए प्रशासन ने हमें कोई नोटिस नहीं दिया और एकाएक ही हटाने के लिए जाप्‍ता यहां पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को..

वहीं एनएचए आई के 6 लेन प्रोजेक्‍ट मैनेजर देवेन्‍द्र बंसल ने कहा कि हमने कभी भी ग्रामीणों ने यह वादा नहीं किया था, कि बरगद के पेड़ को नहीं हटाया जायेगा. हमने पहले ही मन्दिर के महंत को इसकी जानकारी और नोटिस दे दिया था.

बता दें कि पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर 4 लेन बनाते समय भी इस बरगद के पेड़ को नहीं हटाया था. लेकिन, इस बार 6 लेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, इस दौरान यह बरगद का पेड़ रोड के बीच में आने के कारण प्रशासन हटाने के लिए पहुंचा लेकिन, क्षेत्र के लोगों की आस्था के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को भी बैरंग लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details