भीलवाड़ा. गुरुवार को भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित खड़ेश्वर महाराज मन्दिर के बाहर लगे बरगद के पेड को हटाने पहुंचे एनएचएआई अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. एनएच 79 को 6 लेन के हो रहे कार्य के कारण यह बरगद का पेड अब हाईवे के बीच में आ रहा है. जिसके कारण एनएचएआई अधिकारियों ने इस हटाने के प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन, आस्था का केन्द्र होने से हिन्दु संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं विरोध को देखते हुए माण्डल और रायला थाना पुलिस का मौके पर भारी जाप्ता मौजूद है.
ग्रामीण उदय लाल भडाणा ने कहा कि खड़ेश्वर महाराज मन्दिर के बाहर लगे बरगद के नीचे खड़ेश्वर महाराज ने 12 वर्ष तक खड़े रहकर तपस्या की थी, जिसके कारण यह हमारी आस्था का केन्द्र है. इसको हटाने के लिए प्रशासन ने हमें कोई नोटिस नहीं दिया और एकाएक ही हटाने के लिए जाप्ता यहां पहुंच गया है.