भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में हाल ही में नगर निकाय चुनाव के तहत नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण से पहले समारोह का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश के चिकित्सा एवं भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर सहित जिले के समस्त कांग्रेस जन मौजूद रहे.
निकाय चुनाव के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की गंगापुर नगर पालिका आती है, वहां निकाय चुनाव के तहत कुल 25 पार्षदों में से भाजपा के 13 व कांग्रेस के 12 पार्षद को ही विजयश्री मिली थी, जहां निकाय चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष नहीं बनाने के कारण एक भाजपा पार्षद ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था और उनको कांग्रेस से समर्थन मिल गया था. ऐसे में आज नगर पालिका अध्यक्ष बनने के कारण आज नगर पालिका अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यभार ग्रहण कर लिया. वैसे तो प्रदेश में अन्य जगह भी निकाय चुनाव हुए और उनके पालिका अध्यक्ष और सभापति ने कार्यभार ग्रहण किया, लेकिन वहां कोई सत्ताधारी पार्टी के आला राजनेता और मंत्री की मौजूदगी नहीं रही.
वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना के कारण निधन हो गया. ऐसे में वहां उप चुनाव होने वाले हैं. इसलिए दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के आला राजनेता यहा लगातार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बना रखा है. डॉ. रघु शर्मा ने पूर्व में भी दो बार कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वहीं आज नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद किया. सभी कांग्रेस के राजनेताओं की नजर सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव पर है, जहां कांग्रेस इस विधानसभा उपचुनाव को वर्चस्व का चुनाव मान रही है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...हम खुली हवा में सांस लेने का मौका देंगे : किरोड़ी लाल मीणा
कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट पर वापस विजय श्री दिलाना चाहती है. इसलिए इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ को भी सौंपी गई है, जो यहां कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित जिले के कांग्रेस के राजनेता, पूर्व विधायक और संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.