भीलवाड़ा.कोरोना सक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए देश के तमाम धार्मिक स्थल बंद थे. जिनको हाल ही में केंद्र और अन्य राज्यों की सरकारों ने खोलने की इजाजत दे दी है और देश के नामचीन मंदिर खोल भी दिए हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने अभी तक मंदिर नहीं खोले गए हैं. जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है.
पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर का कहना है कि मुझे भी बहुत बड़ा आश्चर्य हुआ कि भारत सरकार और अन्य सरकारों ने बड़े-बड़े मंदिरों को खोल दिया है. लोग दर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन मुझे आश्चर्य है कि गहलोत जी ने अब तक मंदिर खोलने का फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना के मरीज कम हैं. मैं यह नहीं कहता कि कोरोना खत्म हो गया. लेकिन कहीं राज्यों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है, वहां भी मंदिर खोले गए हैं.