भीलवाड़ा. जिले के सेठ मुरलीधर मानसिंह कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत करने आए पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार को आरएसएस और भगवान राम से ऐसी चिढ़ती है कि वह भगवा रंग और संघ के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है.
साथ ही देवनानी ने कहा कि प्रदेश सरकार को भगवा रंग से इतनी नफरत है कि उसने बेटियों को दी जाने वाली साइकिल भी भगवा की जगह काले रंग की कर दी है. वहीं, एक ऐसा सर्वे शुरू करवा रही है जिसमें कर्मचारियों की संघ से जुड़े होने की जानकारी संकलित करवा रही है.
देवनानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सरकार वीर सावरकर के नाम से ही छेड़छाड़ कर रही है, ये वीर शहीदों का अपमान है जो ठीक नहीं है. यहां तक कि सरकार मेवाड़ के शूरवीरों के पाठ्यक्रम से भी छेड़छाड़ करने में लगी है.