राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: 10 साल बाद 'धरती पुत्रों' के चेहरे पर झलकी खुशियां, संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से जाना किसानों की समस्या का सच

भीलवाड़ा जिले में इस बार सभी बांधों और तालाबों में मानसून की मेहरबानी अच्छी रहने से पर्याप्त मात्रा में पानी आया है. अब यह पानी रबी की फसल की बुवाई के लिए नहरों के जरिए छोड़ा जा रहा है.

bhilwara news, water after 10 years in cannal, bhilwara news, किसानों की झलकी खुशी, किसानों को मिला पानी, भीलवाड़ा न्यूज, पानी से किसान खुश
नहर से पानी मिलने पर किसानों की झलकी खुशी

By

Published : Nov 27, 2019, 2:27 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में रबी की फसल की बुवाई जोरों पर चल रही है. किसान अपने खलियानों को तैयार कर रबी की फसल की बुवाई के लिए नहरों के जरिए सिंचाई कर रहे हैं. जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित खारी बांध में इस बार 10 साल बाद बांध में पानी आने से नहर के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

नहर से पानी मिलने पर किसानों की झलकी खुशी...

भीलवाड़ा जिले में इस बार सभी बांधों और तालाबों में मानसून की मेहरबानी अच्छी रहने से पर्याप्त मात्रा में पानी आया है. जिससे यह पानी रबी की फसल की बुवाई के लिए नहरों के जरिए छोड़ा जा रहा है. किसान रबी की फसल की बुवाई में जुट गए हैं. रबी की फसल के रूप में गेहूं ,जौ, चना, तारामीरा और सरसों की बुवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: अब पछताए होत क्या...दोगुनी आमदनी के चक्कर में किसानों ने खुद से किया धोखा, लालच ने जमीन को बना दिया बंजर

जिले के सबसे बड़े बांध आसींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित खारी बांध में 10 साल बाद नहर छोड़ने से किसानों के खलियान में पानी पहुंच रहा है. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत में भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र के खारी बांध की मुख्य नहर पर पहुंचकर धरातल की किसानों की खुशी की स्थिति का जायजा लिया. जहां किसानों ने ईटीवी भारत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 10 साल बाद हमारे क्षेत्र के इस बांध में पानी आया है, जिससे इस बार हमारे खलियान में रबी की फसल की अच्छी उपज होने की उम्मीद है.

भीलवाड़ा कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले में रबी की फसल की बुवाई शुरू हो गई है. 45 हजार हेक्टेयर भूमि में चने की फसल की बुवाई हो चुकी है. वहीं 1 लाख 31हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं और जौ की फसल की बुवाई का लक्ष्य रखा है, जो पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Exclusive: उदयपुर में बीजेपी ने 'पारस' को बनाया उप महापौर पद का प्रत्याशी

खारी बांध की मुख्य नहर क्षेत्र से ईटीवी भारत के साथ किसान दयाराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 10 साल से हमारे इस बांध में पानी आया है, जहां इस बार नहर के जरिए पानी छोड़ा गया है. जिससे क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है और रबी की फसल के रूप में हम गेहूं, जौ, चना और तारामीरा की फसल बो रहे हैं.

दयाराम ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो चुनाव से पहले नदी से नदी जोड़ने का वादा कर रहे थे, अगर उसको पूरा कर दे तो निश्चित रूप से यह बांध प्रतिवर्ष ओवरफ्लो हो सकता है. जिससे लगभग क्षेत्र के 100 गांवों के किसानों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- अगर आप चाहते हैं 'कलेक्टर' साहब आप की शादी में आएं तो ध्यान रखनी होंगी ये बातें

अब देखना यह होगा कि किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार नदी से नदी जोड़ने की प्राथमिकता को पूरी करती है या नहीं. जिससे किसानों को रोजगार के लिए दूसरे राज्य में नहीं पलायन करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details