भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 2 मई को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि कोविड-19 की पालना करते हुए ही मतगणना संपन्न करवाएं.
भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार विधानसभा उपचुनाव 2021 के दौरान मतगणना के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा ने ली. बैठक में कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पालना के संबंध में अवगत करवाया गया.
पढ़ें-जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में नहीं रखें कोई कमी : CM गहलोत
बैठक में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतगणना स्थल एवं वाहनों का सैनिटाइजेशन, कोविड 19 से सुरक्षा के लिए आवश्यक सामग्री रखने, मतगणना स्थल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर, चिकित्सा दल की नियुक्ति के निर्देश दिए. उन्होंने मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अधिकारियों, अभ्यर्थियों, कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना तथा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना व रैली के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध आदि के संबंध में जानकारी दी.