भीलवाड़ा.देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में अब पहले की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. ऐसे में सोमवार को जिले में कोरोना जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकारते और विधायक रामलाल जाट ने कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस नगर परिषद क्षेत्र में परिसर में पहुंची. वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में मास्क के लिए जागरूकता अभियान जन आंदोलन के तहत चलाया जा रहा है.