राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में निकाली गई कोरोना जागरूकता वाहन रैली

भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन कमी आ रही है. पहले प्रतिदिन 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलते थे, लेकिन वर्तमान में 50 मरीज ही प्रतिदिन मिल रहे हैं. जहां जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि मास्क लगाने से ही यह सुखद रिजल्ट हमारे सामने आ रहे हैं.

कोरोना जागरूकता वाहन रैली, Corona Awareness Vehicle Rally
कोरोना जागरूकता वाहन रैली

By

Published : Oct 19, 2020, 5:31 PM IST

भीलवाड़ा.देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में अब पहले की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. ऐसे में सोमवार को जिले में कोरोना जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकारते और विधायक रामलाल जाट ने कोरोना जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कोरोना जागरूकता वाहन रैली

यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस नगर परिषद क्षेत्र में परिसर में पहुंची. वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में मास्क के लिए जागरूकता अभियान जन आंदोलन के तहत चलाया जा रहा है.

इसमें सभी जनप्रतिनिधि, एनजीओ, एनसीसी, स्काउट और कोरोना फाइटर भाग ले रहे हैं. पिछले 15 दिन में यह अभियान कारगर साबित हो रहा है. जिसके सुखद रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. पहले 150 आंकड़ा मिलता था, वहीं अभी 50 कोरोना संक्रमित ही मिल रहे हैं.

पढ़ेंःअलवर: खेत में बंदूक लहरा रहा युवक, देखें वायरल VIDEO

पहले सीरियस 350 केस थे, अभी वर्तमान में 150 हैं. लोगों की सूझबूझ से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. आगे इस रिजल्ट को बरकरार रखना है, तो हमें हमेशा कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक अगर गाइडलाइन की पालना करते हैं, तो संक्रमितों की संख्या पर विराम लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details