राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ' - chairman expelled

भाजपा से निष्कासित भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस के राजनेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.

भीलवाड़ा, निष्कासित नगर परिषद, expelled from bjp, joined congress

By

Published : Sep 12, 2019, 3:45 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 4:14 AM IST

भीलवाड़ा. नगर परिषद पर भारतीय जनता पार्टी से काबिज हुई नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.

नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता महेश जोशी, राष्ट्रीय सचिव और जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री और वर्तमान में मांडल से कांग्रेस विधायक राम लाल जाट की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि नगर परिषद की सभापति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद एसीबी में भी मामला दर्ज हुआ था. जिसकी जांच भीलवाड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है.

पढ़ें: विधायक बलवान पूनिया ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल...कहा- एसएचओ से लेकर एसपी तक सब सेट हैं

आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. सभापति के अचानक कांग्रेस में शामिल होने के कारण भीलवाड़ा भाजपा संगठन में खलबली मच गई है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 4:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details