भीलवाड़ा. कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु लागू जन अनुशासन पखवाड़े के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि शहर में भीड़भाड़ ना हो, इससे बचने के लिए सख्ती से जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करवाया जा रहा है और बाजार-शादी समारोह में कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सीजिंग की कार्रवाई भी की जा रही हैं. लापरवाह लोगो से लाखो रुपयों का जुर्माना भी वसूला गया.
नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों और डॉक्टर की ओर से निजी अस्पतालों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही संक्रमित मरीज का थोड़े अंतराल में पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा रही है. वहीं डिस्चार्ज पॉलिसी बनाकर सामान्य लक्षण वाले संक्रमित मरीज जो बेवजह भर्ती है, उन्हें डिस्चार्ज कर गंभीर लक्षण वाले मरीजो को भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़भाड़ से बचने के लिए किराने, राशन सामग्री और सब्जियों को ज्यादा ज्यादा होम डिलीवरी करवाई जा रही है, जिससे बाजार में भीड़भाड़ ना हो.