राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Byelection Result: सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी ने 42,200 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की - भीलवाड़ा न्यूज

राजस्थान उपचुनाव की सबसे चर्चित सीट सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी ने 42,200 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गायत्री देवी को 81700 वोट मिले. वहीं भाजपा के रतनलाल जाट को 39500 वोट और आरएलपी उम्मीदवार बद्रीलाल जाट को 12231 वोट मिले.

by election result rajasthan,  gayatri trivedi
Rajasthan Byelection Result: सहाड़ा से कांग्रेस की गायत्री त्रिवेदी ने 42,200 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की

By

Published : May 2, 2021, 5:12 PM IST

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की गायत्री देवी त्रिवेदी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गायत्री त्रिवेदी ने भाजपा के रतनलाल जाट को 42200 वोटों से हराया है. गायत्री देवी त्रिवेदी को कुल 81700 वोट मिले. वहीं भाजपा के रतनलाल जाट को 39500 वोट और आरएलपी उम्मीदवार बद्रीलाल जाट को 12231 वोट मिले. वहीं नोटा पर 4108 वोट पड़े. ऐसे में कांग्रेस की गायत्री देवी त्रिवेदी ने ऐतिहासिक 42200 वोटों से जीत दर्ज की है.

पढ़ें: सहाड़ा विधानसभा सीट फिर कांग्रेस की झोली में, गायत्री देवी बोली- जनता ने दिया ऐतिहासिक आशीर्वाद

सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद उनकी पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया और वो परिणामों दिखा भी. उपचुनाव में सबसे ज्यादा हॉट सीट भी सहाड़ा ही थी. यहां से चुनाव मैदान में कुल 8 उम्मीदवार थे. लेकिन गायत्री देवी ने एकतरफा जीत दर्ज की है. यहां कुल 56.56% मतदान हुआ था और 1,40,352 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. सहाड़ा में ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट

राजसमंद सीट का क्या रहा हाल

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने 5310 वोटों से कांग्रेस के तनसुख बोहरा को हरा दिया है. दीप्ति माहेश्वरी को 74408 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को 69089 वोट मिले. आरएलपी प्रत्याशी का प्रदर्शन यहां कुछ खास नहीं रहा. प्रहलाद खटाना को मात्र 1551 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details