भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के खनन का खामियाजा (HZL Environmental Norms Violation) किसान और गांव के भोले भाले लोग उठा रहे हैं. इस मामले में NGT के निर्देश इनके जख्मों पर मरहम का काम कर रहे हैं. दरअसल, पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने हाल ही में 25 करोड़ क्षतिपूर्ति (NGT Slaps Compensation On HZL) का आदेश सुनाया.
NGT ने 3 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. कमेटी क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन करेगी और किसी अन्य विशेषज्ञ की सहायता से क्षेत्र में निवासियों और मवेशियों के लिए स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम के अलावा मिट्टी और भूजल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक योजना तैयार कर सकती है.
NGT की समिति:कमेटी में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ,राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शामिल होंगे. यह 3 सदस्यीय कमेटी जिंक लिमिटेड क्षेत्र में भूमि, जल को हुए नुकसान का आंकलन कर उसके Restoration यानी पुनर्स्थापना का प्लान तैयार करेगी.
नेता से आम ग्रामीण सब बोले हुआ है गलत: एनजीटी के आदेश के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड खनन में लगातार पर्यावरण नियमों की अनदेखी करता रहा. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है जो कतई ठीक नहीं है. मुख्य विपक्षी दल के सदस्य हैं तो राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हैं. कहते हैं- गहरी खुदाई की वजह से किसानों की जमीन खिसक रही है लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार आंखें मूंद कर बैठा है.
हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र से कांग्रेस के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ भी मानते हैं कि नुकसान हो रहा है. जो भी निर्णय दिया है वह बहुत ही सही और उचित निर्णय है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के खनन से किसान और आमजन परेशान है. कहते हैं कि सरकारी महकमे की उदासीनता के चलते यह समस्या अति गंभीर रूप ले रही है.
एनजीटी के आदेश के बाद ईटीवी भारत की टीम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड क्षेत्र में पहुंची. स्थानीय लोग (Bhilwara Speaks On Hindustan Zinc Limited Issue) साफ कहते हैं हम त्रस्त हैं. किसान सलीम मोहम्मद अपनी सफेद पड़ी भूमि की ओर निराश होकर देखते हैं. कहते हैं कि जमीन के जरिए खनन का प्रदूषित पानी खेत में घुस रहा है इससे जमीन और फसल बर्बाद हो रही है. आरोप लगाते हैं कि कैसे वो इसकी शिकायत जब भी करने गए इन्हें डरा धमका कर लौटा दिया गया.