भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के शाहपुरा में इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता परखी. जहां जिला कलेक्टर ने स्वयं इंदिरा रसोई पर भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता को जांचा. उन्होंने जांच में भोजन की गुणवत्ता को ठीक पाया. कलेक्टर द्वारा इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करने के दौरान नगर पालिका शाहपुरा के चेयरमैन रघुनंदन सोनी ने भी जिला कलेक्टर के साथ भोजन ग्रहण किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन जो भोजन कर रहे थे. उनसे भी भोजन की गुणवत्ता को लेकर वार्ता की, जहां सभी भोजन कर रहे आमजन ने भोजन को अच्छा बताया. रसोई की साफ-सफाई आदि की भी जांच की गई. इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के दौरान जिला कलेक्टर ने यही व्यवस्था सतत बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि अगर यही व्यवस्था बनी रहेगी तो आमजन कोई भूखा नहीं रहेगा और यहां आकर आसानी से कम दाम में भरपेट भोजन कर सकता है.