भीलवाड़ा. कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जिले की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एक ही मोहल्ले के 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1198 पर पहुंच गया है.
भीलवाड़ा में कोरोना के मामले बढ़े जिसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई और जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री पता करते ही अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नन्दकिशोर राजोरा को कोरोना वायरस की सख्त से सख्त पालना करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव
भीलवाड़ा जिले में कोरोना की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण एक समय कोरोना की चेन पर ब्रेक लग गया था और भीलवाड़ा पूरे देश में रोल मॉडल बना था, लेकिन जब से प्रवासी मजदूर वापस वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात शहर में आने लगे हैं. तब से इनकी संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शाम 6 बजे से प्रातः 5 बजे तक भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा रखा है. अब देखना यह होगा कि लोग कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हैं या नहीं.