भीलवाड़ा. जिले के युवा राजनेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बन्ना ने अपने दादा जी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र सिंह और पिता मानदाता सिंह की स्मृति में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि कोष में 21 लाख रूपये देने की घोषणा की. जहां आज उनके निवास पर महामंडलेश्वर हंसराम जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा और 10 लाख रुपए जल्द देने की घोषणा की.
राम जन्मभूमि निधि में चेक सौंपने के बाद महामंडलेश्वर हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हसाराम जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में मकर सक्रांति से माघ पूर्णिमा तक बहुत बड़ा पर्व होता है. पूरे मास में इस समय को पवित्र समय माना जाता है. श्री राम मंदिर निर्माण और निधि सेवा के रूप में भीलवाड़ा जिले के प्रख्यात राजनेता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह जी और उनके पुत्र मानदाता सिंह की स्मृति में देवेंद्र सिंह जी के पौत्र प्रदुमन सिंह उर्फ हैप्पी बनाने 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जहां 11 लाग रुपए का चेक हमें दे दिया है और 10 लाख रूपये का चेक जल्द देंगे. यह उनके दादाजी और पिता जी की पुण्य स्मृति में दिया है. परमात्मा इस परिवार को खुश रखें ऐसा मैं आशीर्वाद देता हूं.