भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा में हेलमेट वितरण शुरू की गई. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से जिले के 15 हजार पशुपालकों को हेलमेट देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी शुरुआत प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 पशुपालकों को प्रमाणिक कंपनी के हेलमेट पहनाकर की. वहीं, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों ने 12 से ज्यादा पशुपालकों को हेलमेट पहनाकर वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई.
इस मौके पर हेलमेट लेने आए पशुपालक नारायण लाल गुर्जर ने कहा कि मैं जिले के शाहपुरा क्षेत्र का निवासी हूं. हेलमेट जीवन के सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा है. जीवन बचाने के लिए यह एक उपहार साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे डेरी द्वारा दूसरे पशुपालकों को भी हेलमेट वितरित किए जाएंगे, जिससे उनकी जीवन की रक्षा हो सके. वहीं, भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आज मुख्यमंत्री प्रदेश में एक्सीडेंट से हुई मौतों की संख्या कम करने के लिए सजग है.
पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी, पिछले साल की तुलना में 1171 लोगों की बची जान