राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : सिंचाई विभाग के 113 बांधों को अब भी पानी का इंतजार...

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में इस बार सक्रिय मानसून नहीं रहने के कारण तीनों जिले के 113 बांधों को अब भी पानी का इंतजार है. भीलवाड़ा जिले में अब तक 174 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. वहीं गत वर्ष इस समय तक 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई थी.

Bhilwara news, irrigation department, farmers news
भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के 113 बांध अभी भी पानी का कर रहा इंतजार

By

Published : Aug 6, 2020, 11:23 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में इस बार सक्रिय मानसून नहीं रहने के कारण तीनों जिले के 113 बांध अभी भी पानी का इंतजार कर रहे हैं. यह सभी बांध अभी बिल्कुल खाली हैं. अगस्त माह में भी यहां मानसून सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे अभी तक 70 फीसदी ही फसल की बुवाई हो पाई है.

भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के 113 बांध अभी भी पानी का कर रहा इंतजार

बताया जा रहा है कि साल 2019 में तीनों जिले के सभी बांध लबालब हो गए थे. जिसके कारण रबी की फसल की भरपूर मात्रा में उपज हुई थी. भीलवाड़ा सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिला आते हैं. तीनों जिलों में कुल 113 बांध हैं. भीलवाड़ा में 60, चित्तौड़गढ़ में 40 और प्रतापगढ़ जिले में 13 बांध स्थित है. अभी तक मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण सभी बांध पानी का इंतजार कर रहे हैं. भीलवाड़ा जिले के गोवटा बांध में गत वर्ष का 20 फीट पानी है, बाकी सभी बांध खाली हैं.

यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

भीलवाड़ा जिले में अब तक 174 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. गत वर्ष इस समय तक 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई थी. उन्होंने कहा कि तमाम कर्मचारियों को जब मानसून सक्रिय हो तब मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा जिले में कब मानसून सक्रिय होता है, जिससे तीनों जिले के तमाम बांध लबालब हो सके और रबी की फसल का भरपूर मात्रा में ऊपज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details