भरतपुर. 1 अप्रैल को भरतपुर के कामां की रहने वाली एक महिला ने कामां थानाधिकारी पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया था. महिला ने भरतपुर एसपी को बताया कि वह जमीन विवाद के चलते कामां थाने गयी थी. उस समय कामां थानाधिकारी ने अपने रूम पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश. जिसके बाद एसपी ने थानाधिकारी कमरुद्दीन को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
पढ़ें:भरतपुर : महिला ने 'खाकी' पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश...
कामां थानाधिकारी पर एक्शन के बाद शुक्रवार को पीड़िता फिर से एसपी कार्यालय पहुंची. एडिशनल एसपी को पीड़िता ने बताया कि कल देर रात उसके घर कुछ बदमाश आये और उसे धमकी दी कि अगर वह थानाधिकारी कमरुद्दीन के के पक्ष में बयान नहीं देगी तो वह उसके परिवार को जान से मार देंगे. धमकी देने के मामले में महिला ने परिवाद एडिशनल एसपी वंदिता राणा को सौंपा.
भरतपुर में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी दरअसल पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते थे. जिसकी शिकायत करने वह जब कामां थाने गयी तो उसको थानाधिकारी ने अपने निवास पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को एसपी से मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है. एडिशनल एसपी वंदिता राणा इस मामले की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता और थानाधिकारी के बयान लिये गये हैं. पीड़िता ने आज भी एक परिवाद दिया है. जिसकी जांच की जा रही है.