भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे में फेरी लगाकर चश्मा, पर्स आदि बेचने वाली एक महिला को दुकानदारों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. जिसके बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बाद में अश्लील वीडियो बना कर महिला को ब्लैकमेल करते रहे और कई बार फिर से सामूहिक दुष्कर्म किया. तंग आकर महिला ने बयाना थाने में दुकानदारों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
पढ़ेंःअलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बयाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता ने लिखा है कि वह भरतपुर शहर निवासी है और गली-गली फेरी लगाकर चश्मा, पर्स, बेल्ट आदि बेचती है. करीब 45 दिन पहले उसका सामान खत्म हो गया तो वो बयाना के सूपा बाजार में एक व्यक्ति की दुकान से सामान खरीदने गई.
जब वह सामान खरीद कर चलने लगी, तो आरोपी दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार को बोलकर कोल्ड ड्रिंक मंगाया और उसे बहला फुसलाकर पिला दिया. जब वह कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत अवस्था में हो गई तो दोनों आरोपियों ने दुकान बंद करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पढ़ेंःअलवर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जब महिला को होश आया और उनका विरोध किया, तो दोनों ने उसे कहा धमकाया कि यदि उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. साथ ही उसके परिवार को भी जान से मार देंगे. इससे पीड़िता डर गई.
इसके बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बार-बार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने सभी आरोपियों के खिलाफ बयाना थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है.