भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के सारस चौराहा में मंगलवार देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 21 के किनारे खड़ी एक महिला को कार ने बेरहमी से रौंद (speeding car trampled the woman) दिया. यहीं नहीं कार चालक महिला को टक्कर मारकर करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जाम हो गई. वहां मौजूद लोगों ने परिजनों की घटना की जानकारी दी और घायल महिला को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के सारस चौराहा के नजदीक विजयनगर कॉलोनी में 25 वर्षीय सपना अपने पीहर आई थी. सपना की करीब ढाई महीने पहले ही शहर के गोपालगढ़ नगर में अमित से शादी हुई थी. पीहर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपना यहां आई हुई थी और मंगलवार देर शाम को वह नेशनल हाईवे 21 के दूसरी तरफ स्थित सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदने जा रही थी.