भरतपुर.पारिवारिक क्लेश को लेकर एक महिला ने अपने पति को जान से मरवाने के लिए शार्प शूटर को भेजा, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. महिला के पति की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शूटर के पास से एक अवैध हथियार के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी आगरा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रद्युम्न सिंह, जो कि शहर के बापू नगर का रहने वाला है. उसने अतलबन्द थाना पुलिस को सूचना दी कि कोई युवक उसके घर में घुस आया है और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद अतलबन्द थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.