राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पारिवारिक क्लेश की वजह से पत्नी ने दी पति को मारने की सुपारी

भरतपुर में पारिवारिक क्लेश को लेकर चल रही मुकदमेबाजी की वजह से एक पत्नी ने पति को जान मारने की सुपारी एक शॉर्प शूटर को दे दी. शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने सुपारी लेने की बात कबूली है.

Husband murder contract, Murder in Bharatpur
पारिवारिक क्लेश की वजह से पत्नी ने दी पति को मारने की सुपारी

By

Published : Aug 25, 2020, 9:41 PM IST

भरतपुर.पारिवारिक क्लेश को लेकर एक महिला ने अपने पति को जान से मरवाने के लिए शार्प शूटर को भेजा, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. महिला के पति की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शूटर के पास से एक अवैध हथियार के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी आगरा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है.

पारिवारिक क्लेश की वजह से पत्नी ने दी पति को मारने की सुपारी

मिली जानकारी के मुताबिक प्रद्युम्न सिंह, जो कि शहर के बापू नगर का रहने वाला है. उसने अतलबन्द थाना पुलिस को सूचना दी कि कोई युवक उसके घर में घुस आया है और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद अतलबन्द थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

प्रद्युम्न ने अतलबन्द थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी उससे अलग होना चाहती है. जिसकी वजह से वह उसे मरवाना चाहती है. उसकी पत्नी ने ही आरोपी को उसके घर उसे जान से मारने के लिए भेजा है. वहीं थानाधिकारी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आगरा के रहने वाला है और उसका नाम आशीष है. प्रद्युम्न की पत्नी नीतू ने उसे जान से मारने के लिए सुपारी दी थी. प्रद्युम्न ने अपनी पत्नी के खिलाफ अतलबन्द थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details