कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़का और एक लड़की को कुछ लोगों ने एक विद्युत पोल से बांध रखा है. यहां आस-पास में लोगों की भीड़ जुटी हुई है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि वीडियो में एक लड़का विद्युत पोल से बंधी हुई लड़की से अश्लील हरकत करते हुए पैसे निकाल रहा है और वहां आसपास खड़े लोग इसका कोई विरोध नहीं कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर जब संवाददाता ने डीएसपी प्रदीप यादव से बात की तो उन्होंने बताया, वीडियो के संज्ञान में आते ही तुरंत प्रभाव से सर्किल के थाना अधिकारियों को वीडियो की वास्तविकता की जांच के निर्देश दिए गए हैं. वीडियो में दर्शाया गया है, यह वीडियो मेवात क्षेत्र के किसी गांव का है, जहां लड़का-लड़की को विद्युत पोल से बांध रखा है. थानाधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.