भरतपुर. जिले के बयाना थाना इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे बीते रविवार को कैला देवी झील का बाड़ा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दंपती की बाइक को जब बैरिकेडिंग पर पुलिस ने रोक कर पैदल जाने को कहा तो नाराज दंपती ने पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैला देवी झील का बाड़ा में दशहरा पर दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ हुई थी. जिसको देखते हुए मंदिर से बाहर काफी दूरी पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी जिससे अंदर जाम की स्थिति पैदा ना हो सके, लेकिन तभी सिंघाड़ा गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक से मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा. जहां बैरिकेडिंग पर पुलिस ने उनको रोका लिया और बाइक वहीं खड़ी कर पैदल अंदर जाने को कहा. जिससे नाराज दंपति ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया.