राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रारह बॉर्डर विवाद : राजनीति से बच रही राजस्थान पुलिस

भरतपुर के रारह बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस के विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. वहीं इस मामले को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने हैदर अली जैदी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वो किसी भी राजनीति में उलझना नहीं चाहते.

UP policeman honored, Bharatpur UP border dispute
रारह बॉर्डर विवाद के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित

By

Published : May 11, 2020, 8:05 PM IST

भरतपुर.जिले के रारह बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस के विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. इस पूरे मामले को लेकर जहां उत्तर प्रदेश पुलिस राजनीतिक जामा पहनाने की प्रयास करती हुई नजर आ रही है. वहीं राजस्थान पुलिस खुद को राजनीति से दूर रखती दिख रही है.

जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को बिहार-झारखंड के मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश व राजस्थान पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद मथुरा एसएसपी ने जाजमपट्टी चौकी प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है.

पढ़ें-राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर आमने-सामने हुई दोनों राज्यों की पुलिस, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अपने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के मामले में जब भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी से बात करनी चाही तो इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी का कहना था कि वह किसी भी राजनीति में उलझना नहीं चाहते. उत्तर प्रदेश पुलिस अपने पुलिसकर्मियों का सम्मान करें या ना करें यह उनका लुकआउट है.

पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि रारह बॉर्डर विवाद के पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिहार और झारखंड के सभी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. इन सभी मजदूरों को ट्रेन व बस के माध्यम से भेजा जाएगा.

पढ़ें-प्रवासियों के लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच झड़प, वीडियो वायरल

यह था मामला

गौरतलब है कि शनिवार को रारह बॉर्डर पर करीब 250 मजदूरों का जमावड़ा हो गया. ये सभी मजदूर बिहार, झारखंड सहित कई प्रदेशों के थे, जो कि उत्तर प्रदेश के रास्ते अपने घर जाना चाहते हैं. राजस्थान पुलिस का आरोप था कि ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश की जाजमपट्टी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे, जहां से उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनको इकट्ठा करके रारह बॉर्डर पर छोड़ दिया.

अब इन मजदूरों को उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी तरफ प्रवेश नहीं दे रही है. इसी बात को लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस बॉर्डर पर आमने-सामने हो गईं. बाद में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसी मामले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details