राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिलशान का शव लेने से परिजनों का इनकार...कहा- जिन पुलिस वालों ने फायरिंग की पहले उनका नाम बताए प्रशासन

भरतपुर में 18 दिसंबर की रात एक 19 साल के युवक जिलशान को दिल्ली पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में गोली लग गई थी. घटना के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन 2 दिन बात भी परिजन जिलशान का शव लेने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि जिलशान की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रशासन नाम बताए जिससे वे उनके खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज करवा सकें.

By

Published : Dec 20, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:21 PM IST

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें,जिला आरबीएम अस्पताल,  खेड़ीनानु गांव में हुई पंचायत
जिलसान के परिजनों ने जिलसान की हत्या के आरोपियों का नाम बताने की मांग की

भरतपुर.18 दिसंबर की रात को भरतपुर जिले के खेड़ीनानु गांव में दिल्ली पुलिस की फायरिंग में एक 19 साल के लड़के जिलसान की मौत हो गई थी. जिसके बाद सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद जिलसान का शव जिला आरबीएम अस्प्ताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

बता दें कि जिलसान के परिजनों की मांग है कि दिल्ली पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी भरतपुर पुलिस उनका नाम बताए जिससे वह जिलसान की हत्या का नामजद मामला दर्ज करवा सके. इसके लिए खेड़ीनानु गांव में एक पंचायत भी हुई. जिसमें प्रशाशनिक अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन शव लेने पर कोई सहमति नहीं बनी.

जिलसान के परिजनों ने जिलसान की हत्या के आरोपियों का नाम बताने की मांग की

दरसल, 18 दिसंबर की रात को दिल्ली पुलिस ने जिले के खेड़ीनानु गांव में एक चोरी के मुजरिम को पकड़ने के लिए दबिश दी थी. जिसके बाद मुजरिम के परिजनों ने दिल्ली पुलिस का घेराव कर लिया. अपने आप को घिरता देख दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की जिसमें घर के काम से निकले जिलसान के पेट में गोली लग गई और जिला आरबीएम अस्प्ताल में जिलसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

18 दिसंबर की सुबह जिलसान के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया लेकिन परिजनों ने जिलसान का शव लेने से साफ इंकार कर दिया और प्रशाशन के सामने मांग रखी कि जिलसान की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रशाशन नाम बताए जिससे वो जिलसान की हत्या का नामजद मामला दर्ज करवा सके.

पढ़ें-भरतपुर: बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने करीब 36 घंटे से GSS के बाहर डाला डेरा

वहीं, रविवार को खेड़ीनानु गांव में हुई पंचायत में ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से एसडीएम से मांग की गई है कि जिलसान की हत्या करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के नाम सामने लाया जाए जिससे जिलसान की हत्या का नामजद मामला दर्ज हो सके. अगर उनकी ये मांग पूरी नहीं हुई तो शव को नही लेंगे.

भरतपुर में हुई लूट की घटना

भरतपुर में 19 दिसंबर की रात को जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एक निर्माणाधीन घर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. चार हथियारबंद बदमाशों ने खाना बना रहे युवक से 18 हजार रुपए नकद और 02 मोबाइल लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित ने उद्योगनगर थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन आज इस लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चार बदमाश हथियार के बल पर साफ लूट की घटना की अंजाम देते हुए नज़र आ रहे है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक रारह के पास एक पेट्रोल पम्प के पास मकान बन रहा है. जिसमें वो खाना बना रहा था लेकिन देर रात को 04 बदमाश आए और उसमें से एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर हथियार रख दिया और दूसरे बदमाश ने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. बाकी के बदमाशों ने उसकी तलाशी ली और उसकी जैकेट में रखे 18 हजार रुपए और 02 मोबाइल निकाल लिए और बदमाशों ने धमकी दी कि वो पुलिस को इस बारे में न बताए लेकिन एक तरफ लगा सीसीटीवी कैमरा बदमाशों की निगाह से बच गया और उसमें सारी घटना कैद हो गई.

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details