भरतपुर. एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा इलाके में पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया एक वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल हो गए थे. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कहा कि इसकी चर्चा मुझे अखबारों से या मीडिया कर्मियों से ही सुनने को मिलती है, लेकिन मुझे इसकी कोई भी जानकारी नहीं है.
गर्ग ने भाजपा नेता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कटारिया जी के लिए बेहतर रहेगा कि पहले अपने परिवार को संभालें तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि कई बार दूसरों के घरों की चर्चा करते हैं तो खुद का परिवार ही टूट जाता है. हमारी सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है और पांच वर्ष बाद फिर से सरकार बनाएंगे.