भरतपुर.राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार शाम भरतपुर पहुंची. मंगलवार को अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भरतपुर के बाल संप्रेक्षण गृह, बालिका गृह, छात्रावास, पुलिस स्टेशन, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी. साथ ही गृहों में निवासरत बालक और बालिकाओं से बात कर वहां के हालातों और समस्याओं के बारे में भी जानकारी जुटाएंगी.
भरतपुर पहुंची अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी, जिसमें कोई भी आमजन अधिकारों और अन्य समस्याओं को लेकर बात करना चाहे, वो जनसुनवाई में शामिल हो सकता है. इसके बाद भरतपुर में संचालित बाल संप्रेक्षण गृह, बालिका गृह छात्रावास आदि का दौरा किया जाएगा और वहां के बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं और वहां के हालातों की जानकारी ली जाएगी.
बेनीवाल ने बताया कि निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली जाएगी और बाल संप्रेक्षण गृह समेत अन्य संस्थाओं में जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर कराने के प्रयास किए जाएंगे. संगीता बेनीवाल ने बताया कि बीते दिनों भरतपुर के बालिका गृह और बाल संप्रेक्षण गृह में हुई अप्रिय घटनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. साथ ही इनमें कैसे सुधार लाया जाए इसको लेकर चिंतन मनन किया जाएगा.