राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 22, 2020, 12:42 PM IST

ETV Bharat / city

भरतपुर कृषि मंडी में ड्रोन से रखी जा रही नजर, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

भरतपुर की मंडी यार्डों में कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हो गया है. मंडी यार्डो में प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा हैं. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी की पालना की जा रही हैं.

भरतपुर कृषि मंडी, Bharatpur Krishi Mandi
कृषि मंडी में ड्रोन से रखी जा रही नजर

भरतपुर.जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देशानुसार जिले की समस्त मंडी यार्डों में कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से सुचारू ढंग से संचालित होने लगा हैं. कृषि उपज मंडी के प्रभारी शैलेन्द्र गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी की पालना की जा रही हैं.

कृषि मंडी में ड्रोन से रखी जा रही नजर

साथ ही मंडी में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही हैं. वहीं भरतपुर में दोनो मंडी यार्डो में सैनिटाइजर चैम्बर बनाये गये हैं. जिससे मंडी में आने वाले सभी वाहन और व्यक्ति सैनिटाइज होने के बाद ही यार्ड में प्रवेश करे. कृषकों और पल्लेदारों के लिये हाथ धोने के लिए दो वॉशबेसिन स्टैंड लगाए गए हैं. मंडी यार्ड में मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा हैं. इसके साथ ही मंडी यार्डो में प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा हैं.

पढ़ेंःझुंझुनू का गुढा गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट, 2 और मिले Positive

उन्होंने बताया कि कृषकों के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखने के लिये यार्ड में भीड़ वाली जगहों पर 1-1 मीटर की दूरी पर गोले बनवाये गये हैं. साथ ही किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 9783110555 पर 14 अप्रैल से 18 अप्रैल को सांय 4 बजे तक 4 हजार 278 किसानों के रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं. जबकि 1 लाख 44 हजार 686 कॉल आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details