राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीमा कंपनी द्वारा फसल खराबे का मुआवजा नहीं देने से किसान नाराज - Protest of farmers

रबी की फसल का फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए फसल बीमा योजन के तहत मुआवजा देने की मांग की.

किसानों का प्रदर्शन,  भरतपुर में बीमा कंपनी,  bharatpur news,  rajasthan new,s  etvbharat new,s  rajasthan hindi news,  भरतपुर में प्रदर्शन,  Protest of farmers , भरतपुर की खबर
किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2020, 9:04 PM IST

भरतपुर.शहर में ओलावृष्टि से खराब हुई विगत रबी की फसल का फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए फसल बीमा योजन के तहत मुआवजा देने की मांग की. उसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन भी सौंपा है.

मुआवजा नहीं देने से नाराज किसानों का विरोध प्रदर्शन

फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का सरकार की तरफ से कंपनी द्वारा बीमा करवाया जाता है. जहां बीमा करते समय किसानों से बीमा की प्रीमियम राशि पहले ही जमा करा ली जाती है, मगर उनका आरोप है की विगत फरवरी और मार्च माह में हुई ओलावृष्टि की वजह से उनकी फसल तबाह हो गयी है. जहां अभी तक फसल बीमा कंपनी ने किसानों के लिए बीमा की राशि उपलब्ध नहीं कराई है. जबकि इसकी मांग किसान काफी समय से ही करते आ रहे हैं.

पढ़ेंःजयपुर: राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त, वेट और चालान सिस्टम को जांचा

उधर, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने हाल ही में किसानों को जागरूक कराने के लिए फसल बीमा रथ रवाना किये है. जिससे किसान अपनी फसलों का बीमा कराये और यदि उनकी फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट होती है, तो उसका मुआवजा मिल सके. साथ ही किसान अपने परिवारों का पालन पोषण फसल खराबे के बाद भी कर सके.

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया की कई महीने पहले बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण उनकी रबी की फसल तबाह हो गयी थी. लेकिन आज तक बीमा कंपनी द्वारा किसानों के लिए बीमा द्वारा जारी मुआवजा जारी नहीं किया गया है. जबकि बीमा कंपनी किसानों से फसल बीमा की राशि पहले ही वसूल कर लेती है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि किसानों को फसल खराबें पर बीमा राशि मुहैया नहीं कराई गयी, तो किसान आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details