कामां (भरतपुर).देश और प्रदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. जहां राज्य सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के हर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी स्थगित करने की अपील की थी. जिस क्रम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है. इसके बाद उसने कोरोना की लड़ाई में मुस्तैदी से अपने कार्य को करने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वेच्छा से अपनी शादी को स्थगित कर दिया है.
जिसे लेकर उपखंड अधिकारी कामां विनोद कुमार मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार चतरूमल मीणा, जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने पुलिसकर्मी को सम्मान पत्र देकर उसकी हौसला अफजाई की है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह लोग कोरोना के चलते अपने-अपने परिवार की विवाह आयोजनों को स्थगित कर दें. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.