राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: कामां में पुलिसकर्मी ने की अपनी शादी स्थगित....ड्यूटी को दी प्राथमिकता, प्रशासन ने किया सम्मानित

राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी स्थगित करने की अपील की गई थी. जिस क्रम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक पुलिस कर्मी ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है. जिसे लेकर उपखंड अधिकारी कामां विनोद कुमार मीणा और अन्य अधिकारी ने पुलिसकर्मी को सम्मान पत्र देकर उसकी हौसला अफजाई की है.

bharatpur kaman latest news
कामां में पुलिसकर्मी ने की अपनी शादी स्थगित

By

Published : May 14, 2021, 8:04 PM IST

कामां (भरतपुर).देश और प्रदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. जहां राज्य सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के हर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी स्थगित करने की अपील की थी. जिस क्रम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है. इसके बाद उसने कोरोना की लड़ाई में मुस्तैदी से अपने कार्य को करने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वेच्छा से अपनी शादी को स्थगित कर दिया है.

कामां में पुलिसकर्मी ने की अपनी शादी स्थगित

जिसे लेकर उपखंड अधिकारी कामां विनोद कुमार मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार चतरूमल मीणा, जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने पुलिसकर्मी को सम्मान पत्र देकर उसकी हौसला अफजाई की है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह लोग कोरोना के चलते अपने-अपने परिवार की विवाह आयोजनों को स्थगित कर दें. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

पढ़ें:SPECIAL : 31 मई तक होने वाली 13000 शादियों के लिए मांगी गई परमीशन...फेरे फिर हो जाएंगे, जिंदगी न मिलेगी दोबारा

इसी क्रम में जुरहरा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह का विवाह 26 मई को होना प्रस्तावित था. वह अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए पुलिसकर्मी की ओर से अपनी शादी को स्वेच्छा से स्थगित कर अपनी ड्यूटी को ही महत्व देते हुए कार्य करने की इच्छा जाहिर की है.

जिसके बाद भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिसकर्मी के कार्य की प्रशंसा की है. साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर उसके कार्य की प्रशंसा करते हुए उसकी हौसला अफजाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details