भरतपुर. जिले में अभी तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन आकड़ों को बढ़ता देख जिला प्रशासन काफी सख्त हो गया है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले, लेकिन प्रशासन की इतनी जद्दोजहद के बाद भी लोग धारा 144 का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके खिलाफ प्रशासन को भी सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है. लेकिन बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में कुछ सही व्यक्ति भी पुलिस की कार्रवाई में फंस जाते हैं.
शनिवार को एक ऐसा ही मामला शहर के बिजली घर चौराहे पर सामने आया. यहां जिला आरबीएम अस्पताल से ड्यूटी कर जा रहे दो बाइक सवार डॉक्टर्स को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और डॉक्टर्स की स्कूटी और बाइक जब्त कर लाठी से पिटाई कर दी. फिर क्या था, डॉक्टर्स ने हंगामा कर दिया और एक डॉक्टर का दर्द तो उसकी आंखों से झलक आया और वह अधिकारियों के सामने ही रोने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद SDM और ADM ने जैसे कर डॉक्टर को समझाया और उसकी बाइक दिलाकर उसको रवाना किया.