भरतपुर.जिला पुलिस गौ तस्करी और गोकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रोजाना कार्रवाई कर रही है, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सीकरी थाना पुलिस ने जंगल में गोकशी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी के आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की 6 मोटरसाइकिल और कट्टी का सामान भी जब्त किया है.
वहीं सीकरी थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ठेकरी के जंगल में कुछ लोग एक गोवंश को काट रहे हैं. जिसके बाद सीकरी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. लेकिन पुलिस को देख करीब 9 आरोपी भाग खड़े हुए और 4 आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. मौके से मांस, खाल, सींग सहित सभी अवशेष बरामद कर लिए गए है.